गुरुकुल आईटीआई में जानी मानी बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन लिफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्लेसमेंट कैम्पस का आयोजन किया गया।ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री के के सरकार ने सभी उपस्थित प्रशिक्षितो को गुरुकुल आईटीआई के प्लेसमेंट सेल व उपस्थित कंपनी प्रतिनिधियों से अवगत कराया।कंपनी प्रतिनिधियों में एच आर श्री दुर्गेश पाण्डेय एवं टेक्निकल टीम से श्री रिंकू चौधरी, सत्यांशु सिंह, सतीश स्याल, चलवेंद्रन जे. उपस्थित रहे।प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन केवल इलेक्ट्रीशियन ट्रेड से पासआउट प्रशिक्षितो के लिए रखा गया था।प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित कंपनी के एच आर मेनेजर श्री दुर्गेश पाण्डेय ने कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की कंपनी पिछले 50 वर्षो से पूरे भारत में लिफ्ट एवं स्वचालित सीडियो के इंस्टालेशन का कार्य सफलतापूर्वक कर रही है, वर्तमान में कंपनी की पूरे देश में 60 शाखाये है,कंपनी का वार्षिक टर्नओवर 2000 करोड़ है।एच आर ने सभी उपस्थित प्रशिक्षितो को कंपनी की कार्यप्रणाली तथा चयनित प्रशिक्षितो के रहने वाले कार्यो,वेतन आदि के बारे में जानकारी दी।
प्लेसमेन्ट कैंप में गुरुकुल के अलावा राजस्थान के विभिन्न संस्थानों से आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षितो ने भाग लिया, कुल उपस्थित 80 शोर्ट लिस्ट प्रशिक्षितो में से लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद 10प्रशिक्षितो का चयन किया गया,जिनका मासिक वेतन 10500 रहेगा तथा यात्रा भत्ता कंपनी द्वारा अलग से देय होगा।
Copyright © 2023 All Rights Reserved. Design & Maintained By NG Softech. Find Latest ITI Jobs.